स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता
धरे गए 180 किलो के फर्जी इंस्पेक्टर, टूंडला पुलिस ने पकड़ा।
फर्जी आई कार्ड से गांठता था रौब
फर्जी इंस्पैक्टर जो अपना नाम मुकेश यादव बता रहा है
Up: जिला गाजियाबाद के मिले एक फर्ज इंस्पेक्टर जोकि अपना नाम मुकेश यादव बता रहे हैं। इस फर्जी स्पेक्टर का कहना है की मेने लोगों पर रोब गालिब करने के लिए वर्दी पहनी है ताकि मैं अपना टोल टैक्स बचा सकूं। लेकिन इंस्पेक्टर की वर्दी किसी एक वजह से नहीं पहनी जाती हो सकता हो यह लोग अवैध उगाही भी करते हो। ऐसे फर्जी पुलिस वाले समाज में पहले से ही बनते आ रहे हैं और पकड़े भी जा चुके हैं लेकिन फिर भी लोग अपनी मन बुद्धि का इस्तेमाल करते हैं फिर वह 1 दिन पकड़े ही जाते हैं। सच कभी छुपता नहीं है एक ना एक दिन सामने आई जाता है।
आरोपी को पकड़ने के बाद टूंडला थानाध्यक्ष राजेश पांडेय ने उससे पूछताछ शुरू की और तैनाती के बारे में जानकारी ली इस दौरान आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की इसके बाद उसने जो आई कार्ड दिखाया वो फर्जी पाया गया।