बिहार राज्य में एक कोचिंग सेंटर चलाने वाला टीचर अपनी ही स्टूडेंट को दिल दे बैठता है और उसकी मांग में सिंदूर बी भर देता है
आज हम प्यार मोहब्बत के बारे में बताइए मोहब्बत देखकर की नहीं जाती छोटी जात वाला है,या बड़ी जात वाला है, अमीर है या गरीब है, ये तो बस हो जाती है। अक्सर कर ऐसा भी होता है की मोहब्बत में लोग रिश्तो का दायरा भी भूल जाते हैं।
Bihar :बिहार के जमुई में घर से भाग कर प्रेमी जोड़े के शादी करने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।यह वीडियो 5 दिन पहले की बताई जाती है।जो जमुई जिले के बरहट इलाके का बताया जाता है।यह भी बताया जाता है कि रिश्ते में दोनो चाचा भतीजी लगती है।प्रेमी का नाम विकास कुमार दास है जो अपने घर मे ही एक कोचिंग चलाता है।कोचिंग में ही लड़की पढ़ने आती थी।पढ़ाई के दौरान ही गुरु जी और छात्रा के बीच प्रेम हो गया।और एक दिन दोनो का प्यार परवान चढ़ा और दोनो ने भाग कर शादी रचा ली।प्रेमिका छात्रा के मांग में सिंदूर देते और गले में मंगलसूत्र पहनाते टीचर विकास कुमार दास का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।जो क्षेत्र के लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।