उत्तर प्रदेश शामली

सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं डग्गामार वाहन

सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं डग्गामार वाहन


कांधला
शामली जिले के विभिन्न मार्गों पर डग्गामार वाहनों की भरमार है। इनके खिलाफ न तो अभियान चलाया जाता है और न ही इन वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है। निमयों का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात होते है वहीं एआरटीओ विभाग का सचल दस्ता सड़क पर दौड़ता रहता है। मगर आंख बंद किए अफसरों की लापरवाही से मौत के वाहन सड़कों पर चल रहे हैं सुबह से लेकर शाम तक ये डाग्गामार वाहन मार्गो पर दौड़ती हुई आराम से नजर अ जाएंगी
जनपद शामली से भरकर दिल्ली तक ये वाहन चालक 100 से 200 तक की वसूली करते है चलको को अधिकारियो का जारा भी खौफ नहीं है
ये वाहन कांधला कस्बे कै दिल्ली बस स्टेड पर रात कै समय 11व 12 बजे आराम से लाइन लगा कर खडे मिल जायेंगे
निमयों को अनुसार किसी भी सवारी वाहन में निर्धारित लोगों से अधिक सवारियों को बैठाने की इजाजत नहीं है। लेकिन इसकी परवाह किए बगैर इन डाग्गामार वाहनों में सवारियों को ठूंस कर भरा जाता है। यह सब पिकेट पर तैैनात स्थानीय और यातायात पुलिस की आंखों के सामने होता है। वहीं सड़कों पर परिवहन विभाग के अधिकारी भी फर्राटा भरते रहते हैं। इसके बाद भी ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *