स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता
शामली/कैराना। पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। इस दौरान डीएम व एसपी ने कैराना पहुंचकर गतिविधियों का जायजा लिया।
हाल ही में पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। एहतियातन जामा मस्जिद क्षेत्र समेत विभिन्न मस्जिदों के आसपास पुलिस एवं पीएसी के जवान तैनात रहे। वहीं, डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा चौक बाजार में पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान एएसपी ओपी सिंह, एडीएम संतोष यादव, एसडीएम शिव प्रकाश यादव व सीओ अमरदीप मौर्य आदि मौजूद रहे। वहीं अधिकारियों ने पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। संवाद