केवट संवाद की भक्ति पूर्ण लीला देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु
कांधला से संवादाता सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। पंजाबी धर्मशाला मे श्रीराम लीला कमेटी के द्वारा निषाद भेट और केवट संवाद की मार्मिक लीला का मंचन प्रस्तुत किया गया। जिसे देखकर दर्शक भी भाव विभोर हो उठे। इस दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
मंगलवार को नगर के श्री रामलीला कमेटी पंजाबी धर्मशाला के मंचन स्थल पर भगवान श्री गणेश व रामचंद्र जी की आरती के पश्चात लीला मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रात्रि लीला मंचन के कार्यक्रम में भगवान श्री राम वन गमन करते हुए अपने मित्र निषादराज से मिले, तत्पश्चात भगवान श्रीराम ने अपनी पत्नी सीता व लक्ष्मण सहित गंगा पार करने का निवेदन किया। जिसके पश्चात भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण सहित गंगा घाट किनारे पहुंचते हैं, और केवट से गंगा पार कराने के निवेदन करते है। केवट ने भगवान श्री राम के चरण पखारे बिना गंगा पार कराने से मना कर दिया, जिसके पश्चात भगवान श्री राम केवट को चरण पकड़ने की अनुमति देते हैं और केवट खुशी-खुशी भगवान श्री राम के चरण पखार कर उनके चरणों का चरणामृत पीकर भगवान श्रीराम को भार्या सहित गंगापार ले जाकर किनारे पर छोड़ देते हैं। जहां पर भगवान राम माता सीता से मुद्रिका लेकर केवट को पार उतराई देते हैं, तो केवट मुद्रिका को लेने से मना कर देते हैं और भगवान को भक्ति भाव से भवसागर से पार लगाने का वरदान मांगते हैं। केवट संवाद के सुंदर लीला का मंचन देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। दौरान सर्वेश वर्मा, नवीन वर्मा, रंजन शर्मा, प्रदीप सिंघल, विष्णु शर्मा, राहुल सैनी, सहित अन्य कलाकारों ने अभिनय प्रस्तुत किया।
परिचय- कांधला रामलीला मंचन स्थल पर अभिनय करते कलाकार