अपर पुलिस अधीक्षक ने देर रात शामली कोतवाली में दी दस्तक, मचा हड़कंप।
शामली। मध्यरात्रि अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह शामली कोतवाली आ धमके व गहनता से निरीक्षण किया, कोतवाली स्टाफ सक्ते में नज़र आया, जल्दबाज़ी में समस्त स्टाफ व्यवस्था संभालने में लग गए।
दिनरात जनपद को अपराधमुक्त बनाने में प्रयासरत नायक ओपी सिंह ने मध्यरात्रि शामली कोतवाली पहुंचकर गंभीरता से निरीक्षण किया, रजिस्टर चेक किए, निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने कोतवाली प्रभारी से लंबित विवेचनाओं, गम्भीर क्राईम में लिप्त अपराधियों, वांछितों व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के बारे मे जानकारी ली।
श्री ओपी सिंह ने कंप्यूटर कक्ष का गहनता से जायज़ा लिया व कोतवाली मे आये नए मामलों शिकायतों का ब्यौरा लिया।
निरीक्षण के दौरान श्री ओपी सिंह का सख्त रवैया देखने को मिला।
श्री ओपी सिंह ने महिला हेल्प डेस्क का भी जायजा लिया व ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों से जानकारी ली।
साथ ही श्री ओपी सिंह ने रजिस्टरों का गहनता से निरीक्षण किया व कोतवाली प्रभारी सहित थाने मे मौजूद समस्त पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश व आदेश दिए।
आपको बता दे कि पिछले दिनों जनपद मे हुए कुछ अपराधों को लेकर नायक ओपी सिंह गम्भीर दिखाई दे रहे है, साथ ही उनके रवैये में सख्ती देखने को मिल रही है ऐसा प्रतीत होता है कि दबंग ओपी सिंह अपनी अपराध मुक्त मुहिम को कामयाब बनाने के लिए पहले से अधिक एक्टिव व मुस्तेदी से काम ले रहे है।
तस्वीरें बोलती हैं