स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता
कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लीड बैंक मैनेजर उमा शंकर गर्ग…कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लीड बैंक मैनेजर उमा शंकर गर्ग द्वारा डीएम को बैंक व शाखावार विस्तृत रूप से लंबित ऋण आवेदनों के संबंध में अवगत कराया गया।
डीएम ने कहा कि जिन बैंकों में विभिन्न विभागों के ऋण लंबित है,उनका निस्तारण शीघ्र किया जाए। उन्होंने सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरे तथा साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ बैंकों में जनमानस की सुविधा हेतु काउंटर स्थापित करने निर्देश दिए। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ से पधारे लीड बैंक ऑफिसर मार्कंडेय चतुर्वेदी ने सभी बैंकों से कहा कि राज्य प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जो आवेदन आते हैं उनका शीघ्रता से निपटारा करें। बैठक में उपायुक्त स्वत: रोजगार शलैन व्यास, डीडीएम नाबार्ड अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।