उत्तर प्रदेश शामली

कीचड़ व जलभराव की समस्या से परेशान होकर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया..

कीचड़ व जलभराव की समस्या से परेशान होकर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया..

 

कांधला कस्बे के बिजलीघर मार्ग पर गंदे नाले का पानी इकट्ठा होने से मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते मोहल्ले वासियों में आक्रोश बना हुआ है और मोहल्ले वासियों ने मार्ग पर हुए कीचड़ व जलभराव की समस्या से परेशान होकर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया है इस दौरान मौके पर मोहल्ले के दर्जनों लोग उपस्थित रहे

दरअसल आपको बता दे पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के बिजलीघर मार्ग का है जहां मार्ग पर गंदे नालों का पानी इकट्ठा होने से मोहल्ले वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मोहल्ले वासियों का आरोप है कि यह समस्या यहां पिछले 2 वर्षों से इसी प्रकार से बनी हुई है और स्कूल जाते वक्त बच्चों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन शिकायत के बावजूद भी ग्राम प्रधान इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है जिसके चलते आज मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने एकत्रित होकर मार्ग पर हुई जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए जमकर हंगामा प्रदर्शन किया है और अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मार्ग पर फैले कीचड़ में जलभराव की समस्या से निजात पाने की मांग की है इस दौरान मौके पर मोहल्ले के दर्जनों लोग एकत्रित रहे

गंदे जलभराव और कीचड़ से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। गंदे पानी से उठती बदबू ने यहां लोगों का रहना दूभर कर दिया है। गंदे जलभराव और कीचड़ से आने जाने वाले लोगों को दूसरे रास्तों से निकलने को मजबूर होना पड़ता है। बारिश के दिनों में तो यहां रहने वाले लोग भी अपने ही घरों में कैद होकर रह जाते हैं। ऐसा नहीं है कि यहां के लोगों ने इस मामले को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उठाया नहीं हो, लेकिन किसी भी अधिकारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है, जिसके कारण ग्रामीण यहां नारकीय जीवन जीने को विवश हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *