स्ट्रीट लाइटें महज दिखावा:नेशनल हाईवे पर लोगों को सड़क पार करना हुवा. मुश्किल
कांधला कस्बे कै दिल्ली बस स्टैंड पर लगी स्ट्रीट लाइटें महीने भर से बंद पड़ी हुई हैं। नेशनल हाईवे पर लगे स्ट्रीट लाइट महज दिखावा साबित हो गए हैं। जबकि अन्यत्र कहीं लगीं लाइटें मुंगेरीलाल के हसीन सपने हांथी दाँत साबित हो रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी पर लगी स्ट्रीट लाइटें महीने पहले से ही बंद पड़ी है।
शाम होते ही अंधेरा छा जाता हैं, कही जल रही लाइट खुद से ही आंखमिचौली खेलती नजर आ जायेगी। बताते चलें कि दिल्ली सहारनपुर नेशनल हायवे कै कांधला दिल्ली बस स्टेण्ड पर जगह जगह स्ट्रीट लाइट लगाकर नगरवासियो को प्रकाश की सुविधा उपलब्ध कराई थी । किन्तु कुछ दिन तक ही कस्बे की जनता को इसका सुख प्राप्त हुआ। आलम यह है कि कहीं स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन में फाल्ट होने की बात है तो कही मेन स्विच में ही गड़बड़ी की बात है तो कही हायवे द्वारा बिल जमा ना करें की बात आती है
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
पूर्व में हाईवे पर घटित घटनाओं को देखते हुए शाम के बाद सभी स्ट्रीट लाइटों का जलना आवश्यक हो जाता हैं।लेकिन यहां की लगीं हुई लाइटें चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात की कहावत चरितार्थ कर रही है
स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। इससे रात में हादसे की आशंका बनी है अधिकारी मौन
स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरा रहता है। रात में वाहनों को छोड़ पैदल और साइकिल, रिक्शा में चलने वाला व्यक्ति को हर समय हादसे का डर रहता है ऐसे में दुर्घटना की संभावना है स्टेड वासियो का कहना है कि उन्होंने कई बार टोल प्लाजा पर भी स्ट्रीट लाइटों को सही करने को कहा था, मगर कुछ नहीं हुआ। शायद एनएचएआइ को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।