मध्यरात्रि लाँक चौकी पहुंचे ख़ाकी हीरो, किया औचक निरीक्षण
शामली। ख़ाकी हीरो एएसपी ओपी सिंह मध्यरात्रि लाँक चौकी आ धमके वही ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी एएसपी को अचानक चौकी में देख सकते में दिखाई दिए।
सम्पूर्ण चौकी का लिया जायज़ा
नायक ओपी सिंह ने चौकी पहुंचकर सम्पूर्ण चौकी का गहनता से जायज़ा लिया।
श्री ओपी सिंह ने चौकी भोजनालय व स्टाफ क्वार्टर की साफ सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया वही निरीक्षण के दौरान खाकी हीरो की अचानक आमद से बेखबर पुलिसकर्मी मुस्तेद व सावधान मुद्रा मे दिखाई दिए, वही श्री ओपी सिंह ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए !
लाँक चौकी के बाहर खस्ताहाल सड़क को लेकर चिंतित दिखे एएसपी
निरीक्षण के दौरान चौकी के बाहर खस्ताहाल सड़क को देख कर श्री ओपी सिंह चिंतित दिखाई दिए।