बारिश से जलमग्न हुआ सरकारी अस्पताल मार्ग
कांधला कस्बे कै सरकारी अस्पताल मे बारिश होते ही जलमग्न हो जाता है। अस्पताल में जलभराव की वजह से रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं अस्पताल को जाने वाले मार्ग पर भी पानी भरने के कारण लोगों का आना-जाना दूभर हो जाता है। जलभराव की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
सरकारी अस्पताल प्रांगण में बारिश होते ही पानी भर जाता है। निकासी के लिए बनी नाली भी गंदगी की वजह से बंद है। बारिश में अस्पताल प्रांगण पूूरी तरह जलमग्न हो गया वहीं डॉक्टरों का कहना है कि काफी बार पालिका में शिकायत के बावजूद भी पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है
वही पालिका मे बैठे कुछ सिरद whtsapp ग्रुप मे sms कर पलिका की सफाई व्यवस्था का ढ़ोल पीटते रहते है उनकोभी चाहिए अब पालिका से बाहर निकल कर देखे वही
झमाझम बारिश ने नगरपालिका की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। नियमित साफ सफाई नहीं होने कारण बारिश से नालियों का सारा मलबा सड़क पर आ गया। जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कीचड़ में तब्दील हो गया। आधा घंटा तक हुई बौछार भरी बारिश से अधिकांश नालियां