पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विपक्ष पर विधायकों के खरीद फरोख्त के आरोप लगाएं है। अब इन्हीं आरोपो के बीच सीएम भगवंत मान विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर के दी।सीएम ने ट्वीट में कहा- ‘दुनिया की किसी भी करेंसी में लोगों की आस्था का कोई मूल्य नहीं है। 22 सितंबर (गुरुवार) को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और विश्वास प्रस्ताव पारित किया जाएगा’। वीडियो में सीएम मान बोलते नजर आएं कि ‘ बीते दिनों आप लोगों ने देखा होगा कि कैसे हमारे विधायकों को लालच देकर अपनी ओर करने की कोशिश की गई थी ताकि पंजाब की जनता द्वारा भारी बहुमत से चुनी गई सरकार को तोड़ा जा सके लेकिन इन्हें ये नहीं पता जिस वक्त पंजाब में चुनाव चल रहे थे और वोटिंग’। सीएम मान कहते है कि ‘आप नेता ने विश्वास ऐसी चीज है जिसकी दुनिया के किसी भी करेंसी में कोई कीमत नहीं है और हम इस विश्वास को कायम रखेंगे. इस विश्वास को कानूनी तौर पर पेश करने के लिए 22 सितंबर को विधानसभा का स्पेशल सेशन आहूत किया है’।इतना ही नहीं सीएम मान ने आगे कहा कि ‘स सत्र में हम दिखा देंगे कि लोगों के चुने हुए विधायक, पंजाब की अस्मिता के लिए किसी लालच में नहीं आएंगे और जनता का सपना साकार करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सत्र में हम विश्वास मत लाएंगे जिसमें हम ये दिखा देंगे कि जनता अपनी चुनी हुई सरकार में कितना भरोसा करती है’। जाहिर है कि इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी विपक्षी पार्टियों पर विधायकों के खरीद फरोख्त के इल्जाम लगाएं थे।
Related Post
अनोखी शादी : पत्नी की मोहब्बत के लिए सात फेरे भुला पति ने करवा दी प्रेमी से शादी
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले एक अनोखी शादी देखने को मिली है। जहां पति ने अपनी पत्नी की मोहब्बत के लिए अपने सात फेरे भुला दिए और खुद उसकी उसके प्रेमी से शादी करवा दी। इतना ही नहीं पति के सामने ही पत्नी ने प्रेमी से शादी के सात फेरे भी […]
समीर वानखेड़े के खिलाफ दलित संगठनों ने आरक्षण का गलत तरीके से लाभ लेने का लगाया आरोप
स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी और भीम आर्मी ने आरोप लगाया है कि वानखेड़े ने सरकारी नौकरी पाने के लिए अनुसूचित जाति श्रेणी के तहत अपनी झूठी जाति दिखाकर आरक्षण का गलत तरीके से लाभ लिया है। इस मामले में दोनों दलित संगठनों ने अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है। दो […]
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिव्यांगों की जागरुकता राइड
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिव्यांगों की जागरुकता राइड ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स ने सुगम्य जागरूकता राइड “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के लिए “दिल्ली- लोंगेवाला वॉर मेमोरियल-दिल्ली” का आयोजन विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर किया है, 2500 कि.मी. की सुगम्य जागरूकता राइड 10 दिव्यांगो द्वारा रेट्रोफिटेड स्कूटी से 12 दिनों में तय की […]