उत्तर प्रदेश बागपत

नगर में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार

स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी

विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता

नगर में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार कर रहे हैं। नागरिकों की जिंदगी से खिलवाड़।

स्वास्थ्य विभाग मौन।

स्वास्थ्यकर्मी के घर से बाहर आता एक फर्जी नर्सिंग होम संचालक

बड़ौत : शांति नगर में चल रहा है फर्जी नर्सिंग होम 

बडौत, नगर में काफी लंबे समय से झोलाछाप डॉक्टरों की दुकाने कुकुरमुत्तो के पौधों की तरह उग आई है। कुछ डॉक्टरों ने तो बाकायदा क्लीनिक बनाकर उसमें मरीजों की भर्ती कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि यह सब स्वास्थ विभाग को न पता हो यह सब स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है। नगर के बड़का रोड पर स्थित दो नर्सिंग होम बाकायदा चलाए जा रहे हैं। जिनका कहीं कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। वही नगर की छपरौली चुंगी, सर्कुलर रोड, पठानकोट, पट्टी चौधरान ,गंदा नाला, आदि जगहों पर झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान है। सजी हुई हैं। उक्त डॉक्टरों को पट्टी चौधरान निकट थाना बड़ौत पुराने सरकारी अस्पताल प्रांगण में रहने वाले एक स्वास्थ्य कर्मी के यहां हाजिरी लगाते हुए अक्सर देखा जाता है। यह स्वास्थ्य कर्मी काफी लंबे समय से झोलाछाप डॉक्टरों से उगाही का कार्य कर रहा है। यह खुद को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत व जिला अधिकारी बागपत का प्रतिनिधि बताता है। और धन उगाही का कार्य करता है। नगर के मोहल्ला शांति नगर में एक ऐसे ही झोलाछाप डॉक्टर ने आमने सामने दो नर्सिंग होम खोल रखे हैं। जिसमें एक मैं जच्चा केंद्र वह एक मैं बच्चा केंद्र चलाकर वहां कायदे से डिलीवरी कराई जाती है। केस बिगड़ने पर यह डॉक्टर रातों-रात मरीज को किसी बड़े नर्सिंग होम में रेफर करवा देता है। यह डॉक्टर उक्त स्वास्थ्य कर्मी के यहां अक्सर देखा जाता इन झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों पर अक्सर हंगामा होता देखा जाता है। मरीज की हालत खराब होने पर यह झोलाछाप तुरंत मरीज को अन्य जगहों पर कर देते हैं। देखना यह है। कि जनपद के आला अधिकारी नागरिकों को इन झोलाछाप यमराजो से कब मुक्ति दिलाएंगे और इस भ्रष्ट स्वास्थ्य कर्मी को क्या सजा मिलती है।

जिला :  बागपत

सैय्यद वाजीद अली की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *