नायक ओपी सिंह ने देर रात कैराना कोतवाली में दी दस्तक, कोतवाली स्टाफ सक्ते में आया नज़र
कैराना। कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले जनपद के होनहार एएसपी नायक ओपी सिंह देर रात कैराना कोतवाली पहोंचे और कोतवाली का गहनता से निरीक्षण किया।
जनपद शामली के होनहार एएसपी ओपी सिंह हमेशा कानून व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफ़ी सतर्क रहते और अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को भी कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का पाठ पढ़ाते नज़र आते हैं, ख़ाकी हीरो, दबंग और नायक आदि नामों से ख्याति प्राप्त एएसपी ओपी सिंह देर रात कैराना कोतवाली आ धमके और कोतवाली का बारीकी से निरीक्षण किया, उन्होंने कोतवाली कार्यालय में सभी रजिस्टर चेक किए, ख़ामी मिलने पर स्टाफ को लताड़ लगाई।
कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान के साथ महिला चौकी का निरीक्षण किया, महिला हेल्प डेस्क के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश दिए, भोजनालय का भी गहनता से निरीक्षण किया कमी पाए जाने पर सख़्त हिदायत दी, हवालात का भी निरीक्षण किया हवालात में मौजूद बंदियों से पूछताछ की इस सम्बंध में भी कोतवाली प्रभारी से ज़रूरी कार्यवाही करने के आदेश डियर, कंप्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया, सभी रिकॉर्ड के बारे में कोतवाली प्रभारी से गहनता से बात की ओर सख़्त हिदायत दी।
कोतवाली प्रभारी श्री अनिल कपरवान से लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध में बात की सभी रजिस्टर चेक करके लंबित विवेचनाओं के जल्द निपटारे के आदेश दिए।
बोलती तस्वीरें