स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी
विजलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता शामली
शामली। सेवा पखवाड़ा के तहत जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नौ लोगों ने रक्तदान किया।
जिला अस्पताल में शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान जिला अस्पताल में तैनात एसटीआई काउंसलर शिवम कुमार, फार्मेसिस्ट मनोज वर्मा ने सबसे पहले रक्तदान किया। शिविर में नौ लोगों ने रक्तदान किया। यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सफल कुमार, भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।