कैराना में पत्रकार पर हुए हमले की मुज़फ्फरनगर के पत्रकारों ने की निंदा
पत्रकार को इंसाफ नही मिला तो होगा आंदोलन-मुशर्रफ सिद्दीकी
मुज़फ्फरनगर।गत दिवस कैराना में कवरेज कर रहे पत्रकार सन्नवर सिद्दीकी पर असामाजिक तत्वों द्वारा हुए जानलेवा हमले की मुज़फ्फरनगर के पत्रकारों ने कठोर में निंदा करते हुए,पत्रकार के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि अगर पीड़ित पत्रकार को इंसाफ नही मिला तो होगा आंदोलन।नगर के रूड़की रोड स्थित अमन के सिपाही के कार्यालय पर पत्रकारों के एक बैठक आहूत की गई जिसमें कैराना के पत्रकार सन्नवर सिद्दीकी पर कवरेज के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला करने की कठोर शब्दो मे निंदा की गई।मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुशर्रफ सिद्दीकी ने उक्त घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर पत्रकार सन्नवर सिद्दीकी के हमलावरों को जल्द गिरफ्तारी नही की गई तो मुज़फ्फरनगर के पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल शामली के उच्च अधिकारियों से मिलेगा और जरूरत पड़ी तो बड़े आंदोलन करने से पीछे नही हटेगा।वही दूसरी निरीक्षक कैराना अनील कप्परवान ने पत्रकार के हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया।बैठक में फ्रीडम ऑफ राईटिंग के सम्पादक नदीम त्यागी, लक्ष्मीनगर समाचार के सम्पादक विशु शर्मा, दैनिक यूरेशिया के जिला प्रभारी शाहिद सऊद, दैनिक अमन के सिपाही के उप सम्पादक सय्यद हुसैन,दैनिक अमन के सिपाही के जिला प्रभारी अरशद अब्बासी,मुज़फ्फरनगर समाचार के सह-सम्पादक इस्तफ़ा हुसैन आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।