स्टार यूनिवर्स मीडिया न्यूज़ एजेंसी
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता शामली
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से अवैध..स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार को एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर की तितरवाड़ा चुंगी पर स्थित एक क्लीनिक पर पहुंची। टीम में शामिल अधिकारियों क्लीनिक संचालक को पंजीकरण आदि से सम्बंधित दस्तावेज दिखाने को कहा। बताया गया है कि दस्तावेज मांगने पर क्लीनिक संचालक भड़क गया और टीम के साथ बहस करने लगा। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इस पर इमाम गेट चौकी प्रभारी राहुल कादयान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सीज कर दिया। एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि तीतरवाड़ा चुंगी पर अवैध रूप संचालित एक क्लीनिक को सीज किया गया है। क्लीनिक संचालक को दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।