राष्ट्रीय

गुजरात का एक भी पैसा अब स्विस बैंक में नहीं जाएगा: केजरीवाल

गुजरात का एक भी पैसा अब स्विस बैंक में नहीं जाएगा: केजरीवाल

गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो राज्य को भ्रष्टाचार और भयमुक्त शासन देंगे।

अहमदाबाद। 13 सितंबर । विजिलेंस ब्यूरो। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ की सरकार बनने पर गुजरात की छह करोड़ जनता को भ्रष्टाचार मुक्त तथा भयमुक्त शासन देगी।
श्री केजरीवाल ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में संवाददाता सम्मेलन में गुजरात की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त शासन देने की गारंटी देते हुए कहा कि मैं पिछले कई महीनों से गुजरात में घूम-घूम कर जनता से मिल रहा हूं। कई टाउन हॉल मीटिंग कर व्यापारियों, उद्योगपतियों, वकीलों, किसानों और ऑटो चालकों के अलावा कई लोगों से मिले। सभी कहते हैं कि गुजरात में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है। किसी भी सरकारी विभाग में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता है। नीचे के स्तर पर भी भ्रष्टाचार है और सरकार के उपर भी बड़े-बड़े घोटालों के आरोप लगते रहे हैं। इनके खिलाफ अगर कुछ बोलो, तो ये डराने-धमकाने पहुंच जाते हैं। हम गारंटी देते हैं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो राज्य को भ्रष्टाचार और भयमुक्त शासन देंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा, तो वह सीधा जेल जाएगा। पंजाब में हमने करके दिखाया। हमारे एक मंत्री ने कुछ ऊंच-नीच की, तो उसको सीधे जेल भेज दिया। भारत के अब तक के 75 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई पार्टी ने अपने मंत्री को उठाकर जेल भेज दिया हो। जनता सरकार को जो टैक्स देती है, वो एक-एक पैसा जनता पर खर्च किया जाएगा और चोरी बंद की जाएगी। गुजरात का कोई पैसा अब स्विस बैंक में नही जाएगा। अब गुजरात सरकार का कोई पैसा अरबपतियों में नहीं बांटा जाएगा। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हर व्यक्ति का हर काम बिना रिश्वत दिए सरकारी दफ्तरों में किया जाएगा। किसी को सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि सरकार से कोई कर्मचारी आपके घर आएगा और काम करके आएगा। हमने दिल्ली में ऐसी व्यवस्था की है।
आप संयोजक ने कहा कि मंत्रियों, नेताओं और बड़े-बड़े लोगों के गुजरात के अंदर जितने काले धंधे चल रहे हैं, वो सारे बंद किए जाएंगे। गुजरात में पेपर लीक होने का सिलसिला बंद करेंगे। पिछले 10 साल में जितने पेपर लीक हुए हैं, उन सभी मामलों की जांच कराएंगे।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *