उत्तर प्रदेश कैराना

शहर की फिज़ा परखने के लिए रात को पैदल मार्च पर निकले खाकी हीरो

शहर की फिज़ा परखने के लिए रात को पैदल मार्च पर निकले खाकी हीरो

 

कैराना। खाकी हीरो एएसपी ओपी सिंह ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पैदल मार्च किया।
श्री ओपी सिंह ने कैराना कोतवाली से पैदल मार्च आरम्भ कर नगर के मुख्य बाज़ार व मुख्य मार्गो को होते हुए पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया।

 

किलागेट चौकी के सामने समस्त पुलिसकर्मियों को दिए सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश

 

श्री ओपी सिंह ने चौक बाजार स्थित किलागेट चौकी के सामने चौकी प्रभारी व कोतवाली के समस्त पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए व हर समय चाको चौबन्ध व मुस्तेद रहने के आदेश दिए।

सीओ कैराना व कोतवाली प्रभारी भी दिखे अलर्ट।एएसपी श्री ओपी सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान सीओ कैराना श्री अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी श्री अनिल कपरवान भी अलर्ट दिखाई दिए।

जनता और प्रशासन की नज़रों में नायक बने एएसपी ओपी सिंह।

एएसपी ओपी सिंह ने मानो जनपद को अपराध मुक्त बनाने की ठान ली है, इसी लिए ओपी सिंह कानून व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने में दिन रात एक किए हुए हैं, प्रतिदिन श्री ओपी सिंह निराली कार्यप्रणाली देखने को मिल जाती है फिर चाहे वह सामाजिक आयोजन हो, थानों के निरीक्षण हो या फिर सुरक्षा चेकिंग अभियान, श्री ओपी सिंह की मधुर भाषाशैली, कार्यकुशलता व कुशल कार्यप्रणाली के चलते वह आमजन व प्रशासन के हीरो बनते नज़र आते है, वही एएसपी की इन खूबियों के कारण आमजन भी खुल कर उनको अपनी समस्या बता देते है।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *