संवादाता आसिफ जंग
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील में पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया! अचानक हुए हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया! शोर शराबा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते फरार हो गए! पीड़ित ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील निवासी प्रमोद पुत्र बनारसी शुक्रवार की शाम को अपने घर पर बैठा हुआ था! इसी बीच रंजिश के चलते गांव के ही विपुल, विपिन, राजकुमार व एक अन्य व्यक्ति शराब पीकर उनके घर में घुस गए! पीड़ित द्वारा विरोध किया गया तो आरोप है कि चारों लोगों ने पीड़ित व्यक्ति पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया! अचानक हुए हमले के पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया! शोर-शराबा होने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर आ गए! आस पड़ोस के लोगों को मौके पर आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए! पीड़ित ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है! थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है! मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी!