एएसपी ओपी सिंह मध्य रात्रि पहुंचे थानाभवन कोतवाली, किया औचक निरीक्षण
शामली। जनपद के होनहार व खाकी हीरो के नाम से विख्यात हो चुके एएसपी ओपी सिंह ने मध्य रात्रि थानाभवन कोतवाली पहुंचकर औचक निरीक्षण किया, श्री ओपी सिंह ने लंबित विवेचनाओं से सम्बंधित आवश्यक आदेश और दिशा निर्देश दिए।
प्रशासन की बढ़ती मुस्तेदी को देखकर की सराहना
श्री सिंह ने कोतवाली प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण बिंदुओं व खामियों के बारे सख़्त दिखाया तो वहीं कुछ बेहतरी व बढ़ती मुस्तेदी को देखते हुए उनकी सराहना भी की।
एएसपी की कार्यप्रणाली दिखा रही अपना असर
श्री ओपी सिंह की नायक, सिंघम और खाकी हीरो जैसे रूप व उनकी कार्यप्रणाली का असर अब जनपद के पुलिस प्रशासन पर देखने को मिल रहा है, जहां जनपद में पुलिस की मुस्तेदी बढ़ती दिखाई दे रही है वही अपराध का स्तर भी गिरता नज़र आ रहा है।