युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से किया घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
संवादाता आसिफ जंग
कांधला मामूली विवाद के बाद दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है।
थाने में तहरीर दी है । पीड़ित युवक ने बताया कि बुधवार को व अपने भाई कै साथ मुजफ्फरनगर तारिक से लौट रहे थे जैसे हीं व कांधला रेल फाटक पर पहुंचे ही दो दबंग युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे रोक लिया और गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करदी , जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है। का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है
दरअसल कांधला कस्बे कै बाईपास स्थित नाई बस्ती निवासी नदीम वसिम पुत्र नफिस दोनों भाई मुजफ्फरनगर कोर्ट से तारिक कर वापस कांधला लौट रहे थे जैसे हीं दोनों भाई कांधला रेल फाटक पर पहुंचे खेत से निकल कर आये इल्यास अब्दुल रहमान अपने कई साथी कै साथ मिलकर गाली गलोच करते हुवे मारपीट सुरु करदी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे कांधला कस्बे कै सीएचसी में भर्ती कराया
जहा पर उसका उपचार किया जा रहा है