कानून व्यवस्था के हीरो ने देर रात अचानक थाना बाबरी में दी दस्तक, मचा हड़कंप।
शामली। कानून व्यवस्था के हीरो श्री ओपी सिंह जी मध्य रात्रि अचानक थाना बाबरी पहोंचे उनके पहोंचते ही थाने में हड़कंप मच गया, अधिकारी और अन्य पुलिस कर्मी अपनी वर्दी, टोपी और दस्तावेजों को संभालते हुए दिखाई दिए।
जनपद के लोकप्रिय अधिकारी और आम जन के हीरो श्री ओपी सिंह कानून व्यवस्था को लेकर इतने अलर्ट और मुस्तैद रहते हैं हैं कि रातों की नींद और चैन को दरकिनार करते हुए अपने आपको पूरे तरीके से कानून व्यवस्था और आम जन की सुरक्षा के लिए समर्पित कर दिया है।
खाकी शहंशाह रातों को चौकियों और थानों का निरीक्षण करने के लिए अचानक आ धमकते हैं, इसी क्रम में आज मध्य रात्रि थाना बाबरी में अचानक पहोंचे और बारीकी से थाने और पुलिस कर्मियों की व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया, कार्यालय में पहोंच कर सभी रजिस्टर चेक किए और लंबित विवेचनाओं के बारे सख्ती भरे लहजे में पूछताछ की, माकूल जवाब नहीं देने पर विवेचकों व थाना अध्यक्ष को सख़्त आदेश दिए।