दबंग ओपी सिंह ने मध्य रात्रि शामली कोतवाली का किया औचक निरीक्षण
शामली। खाकी हीरो, खाकी टाईगर और दबंग आदि नामों ख्याति प्राप्त कर चुके शामली एएसपी ओपी सिंह देर रात कोतवाली शामली आ धमके व थाने का बारीकी से निरीक्षण किया, साथ ही श्री ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों की मुस्तेदी चेक की।
श्री ओपी सिंह ने कोतवाली में मौजूद समस्त स्टाफ को हर समय अलर्ट रहने के आदेश दिए साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।