शामली । कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव कुड़ाना में दबंगों ने एक किसान पर हमला बोल दिया।
किसान की गलती यह थी कि ट्यूबवेल में दबंगों के आने पर उसने उनके बैठने के लिए चारपाई नहीं छोड़ी। इससे नाराज होकर दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। मेडिकल कराने के बाद प्रमोद की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर पति के हमलावरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हम लोगों ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। आरोप है कि रविवार देर रात दबंगों ने प्रमोद कश्यप के घर पर हमला बोल दिया और उसके घर से उसे निकाल कर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इस पिटाई में प्रमोद की आंख भी फोड़ दी और और लाठी डंडों से एक हाथ भी तोड़ दिया। मामला शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना का है।
किसान प्रमोद अपने क्षेत्र में ट्यूबवेल पर चारपाई पर लेटा हुआ था। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग आए, लेकिन प्रमोद ने न ही उन्हें बैठने के लिए कहा न ही उनके लिए चारपाई छोड़ी। यह बात गांव के दबंगों को अखर गई। किसान को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जब उसकी पत्नी दबंगों के कब्जे से पति को छुड़ाने के लिए आई तो आरोपियों ने उसे भी एक तरफ फेंक दिया। महिला ने पति को अस्पताल पहुंचाया। महिला ने चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
कुड़ाना में दबंगों ने किसान पर बोला हमला