खाकी हीरो ओपी सिंह पहुंचे थानाभवन कोतवाली
शामली। खाकी हीरो के नाम से ख्याति प्राप्त कर चुके एडिशनल एसपी श्री ओपी सिंह शनिवार शाम थानाभवन कोतवाली आ धमके।
श्री ओपी सिंह को अचानक कोतवाली में देख कर हमेशा की तरह हड़कम्प मच गया व कोतवाली प्रशासन अलर्ट नज़र आया ।
वही श्री ओपी सिंह ने अपनी कार्यप्रणाली को दोहराते हुए गहनता से निरीक्षण किया व पूर्व में दिए गए आदेशो को लेकर समीक्षा की! वही जनपद के वर्तमान हालात को देखते हुए प्रशासन को 24/7 मुस्तेद रहने के आदेश दिए।