छेड़छाड़ के आरोपी को थाने से मिली जमानत, सीएम को मामले की शिकायत
कांधला विवाहिता महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना में नामजद अभियुक्त को अभियोग दर्ज करने के पश्चात थाने से जमानत दे दिए जाने पर दंपति में गहरा रोष बना हुआ है। घटना के संबंध में पीड़ित दंपति ने सीएम पोर्टल सहित उच्च अधिकारी को मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मौहल्ला रायजादगान निवासी नरेश व उसकी पत्नी ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि 24 अगस्त को नगर निवासी ही मोहसीन पुत्र उमरदीन ने उसे बदनियती से दबोच कर बुलेरों गाडी में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास किया था। जिसकी शिकायत उसनें थाने में कराई थी, आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने प्रार्थी की तहरीर पर कार्यवाही ना करते हुए अपने हिसाब से तहरीर लिखी थी। मामले को लेकर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसके बाद प्रार्थिया के कैराना कोर्ट में 164 के अन्तर्गत बयान भी दर्ज हुए थे। आरोप है कि पुलिस ने मेहरबानी करते हुए छेड़छाड़ के आरोपी को पकड कर थाने से ही जमानत दे दी। जिससे अपराधी युवक के हौसलें बुलंद है। बीते गुरुवार को जब पीडिता जंगल से चारा काटकर ला रही थी उसी दौरान आरोपी युवक मोहसीन के साथ उसके तीन अन्य साथी ने प्रार्थी की पत्नी को रोककर बालात्कार कर हत्या करने बाद शव को नहर में फेकने की धमकी दी है। पीड़ित दंपति ने घटना के संबंध में सीएम पोर्टल सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों को मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई कर सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है।