विजय प्राप्ति हेतु मां बगलामुखी हवन पूजन में जमकर भक्ति रस वर्षा हुई
कांधला। कस्बे के मोहल्ला रायजादगान स्थित पुराना शाकुम्भरी देवी भवन मन्दिर में श्रद्धा व भक्तिरस की वर्षा हुई।
प्राचीन श्री राम लीला पंचवटी मंडल ट्रस्ट रजिस्टर्ड कैराना रोड रामलीला मैदान कांधला शामली की ओर से 11 दिवसीय प्राचीन रामलीला ध्वज पूजन मां बगलामुखी का अनुष्ठान संपूर्ण हुआ जिसमे ट्रस्ट के अध्यक्ष मां शाकुंभरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने बताया कि 11 सितंबर को रामलीला मैदान पर ध्वज लगाया जाएगा एवं 20 सितंबर 2022 रामलीला व मेले का आयोजन ट्रस्ट के नेतृत्व में किया जाएगा
जिसमें 11 दिनों तक मध्य प्रदेश से विराजे विद्वान पंडितों द्वारा मां बगलामुखी जप किए गए। अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे ने मां का भव्य श्रृंगार किया। बाद में मां बगलामुखी पूजन व हवन कर प्रसाद वितरण किया गया।
रात 9 बजे मां बगलामुखी का अभिषेक पूजन किया गया। 11 बजे से 2 बजे तक हवन कर सुख समृद्धि और विजय प्राप्ति के लिए माता का आह्वान कर आहुतियां दी गई। पूर्णा हुति के बाद सुबह 10 बजे कन्या पूजन कर भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया जो शाम तक जारी रहा। भंडारे में कस्बे सहित आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसादी का लाभ लिया।
आपको बता दें यह पूजा हवन कराने के लिए करीब 800 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश नेरखेंडा स्थित मां बगलामुखी मंदिर से पांच पुजारी बुलाकर विधि विधान से कराई गई है जिसमें 11 दिन तक मां बगलामुखी के सवा लाख जाप विद्वान पंडितों द्वारा पूरी रात किए गए बाद में मंगलवार की रात्रि पूरी रात हवन पूजन चलता रहा जिसमें सुबह भंडारे के प्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़े मंत्री प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा प्रसाद वितरण करने में मुख्य रूप से प्राचीन रामलीला ट्रस्ट के मेला प्रबंधक सुधीर सैनी,कोषाध्यक्ष देवीदास जयंत विनीत शर्मा प्रदीप भार्गव संदीप भार्गव मोनू शर्मा सचिन वशिष्ठ अभय शर्मा नितिन शर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे