सहारनपुर न्यूज:- जनपद में नगर निगम पार्षद के चुनाव को लेकर प्रत्याशी रात-दिन एक करके पूरी मेहनत में लगे हुए है। एसे में वार्ड 56 खाता खेड़ी से भावी प्रत्याशी भाई नौशाद साहब ने मिद्दे वाली गली व अफजाल सीमेंट वाले के सामने वाली गली न0 12 में स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम किया है व सफाई व्यवस्था का ध्यान रख रहे है। 2017 के चुनाव से लेकर अबतक नहीं हुआ था वो काम भावी पार्षद प्रत्याशी नौशाद ने किया है। इनको जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।
रिपोर्ट:- मेहरबान मलिक