खेत पर गए किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या
कांधला,
खेत में पानी चलाने के लिए गए किसान की फावडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। किसान की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने पडोस के ही एक किसान व उसके पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर आलाधिकारियों सहित भारी पुलिस बल तैनात है।
गांव जसाला निवासी विपुल ने बताया कि सुबह उसके चाचा यशवेन्द्र पुत्र यशपाल खेत में पानी चलाने के लिए गांव फतेहपुर माइनर के पास अपने खेतों पर गए थे। विपुल ने बताया कि दोपहर तक उसके चाचा के वापस ना लौटकर आने पर परिजनों ने उनके नंबर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उनका नंबर बंद आता रहा। जिस पर परिजनों को उनकी चिंता हुई तो वह अपने एक अन्य साथी के साथ चाचा को यशवेन्द्र को देखने खेत पर पहुंचा और उसने खेत पर जाकर चाचा को आवाज लगाई तो खेत से दो आदमी भागते हुए दिखाई दिए। उन्होंने खेत में अंदर जाकर देखा तो उसके चाचा का खून से लथपथ शव वहां पडा था। फावडों से उसकी कमर व अन्य स्थानों पर वार कर करके उनकी हत्या की हुई थी, हत्या के दौरान उनकी आंखों व मुंह से भी खून आ रहा था। विपुल ने मामले की सूचना परिजनों को देने के साथ पुलिस को दी। हत्या की सूचना पर पुलिस विभाग में हंडकंप मच गया तथा मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ सिटी, एएसपी, एसपी अभिषेक कुमार भी मौके पर पहुंच गए तथा मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली। परिजनों का आरोप है कि उसके चाचा की हत्या पडोस के ही खेत मालिक गांव खन्द्रावली निवासी हारूण व उसके पुत्रों के द्वारा की गई है तथा हारूण के पुत्र ही मौके से भाग कर गए है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हारूण को हिरासत में ले लिया है। जबकि उसके पुत्र अभी फरार है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर नही दी गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही किसान की हत्या के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
—–