नायक ओपी सिंह ने बुलाई समीक्षा बैठक, जनपद पुलिस में बढ़ी सतर्कता।
शामली। रविवार को तेज़ तर्रार एएसपी ओपी सिंह ने शामली पुलिस मुख्यालय पर थानाभवन व कैराना सर्कल के पुलिस उपाधीक्षकों की समीक्षा बैठक बुलाई। मीटिंग के दौरान दोनों सर्कल पुलिस उपाधीक्षक जनपद के सभी थानाध्यक्ष व सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे, वही श्री ओपी सिंह ने मीटिंग में मौजूद सभी अधिकारियों को ड्यूटी के प्रति मुस्तेद रहने को कहा और कुशल कार्यशैली की प्रशंसा की एवं बधाई दी।
श्री ओपी सिंह ने समस्त प्रशाशनिक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद को पूरी तरह से अपराध मुक्त बनाना है।
श्री सिंह ने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली ऐसी होनी चाहिए कि जनपद में अगर कहीं पर भी किसी भी प्रकार का अपराध होता है तो तत्काल वहां पुलिस प्रशासन होना चाहिए बल्कि इस बात पर ज़ोर दिया कि कुछ ऐसी रणनीति बनाई जाए कि अपराध होने ही ना पाए।
नायक ओपी सिंह की अपनी कुशल कार्यशैली व कार्यप्रणाली के चलते जनता, शासन व प्रशासन में लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।
वही जनता एएसपी ओपी सिंह को सिंघम,नायक, दबंग व खाकी हीरो के नाम से पुकारने लगी है वहीं एएसपी ओपी सिंह ने भी अपनी कुशल कार्यशैली व कार्यप्रणाली के चलते स्वयं को साबित किया है।