बिलोरो पर लिखा उत्तर प्रदेश सरकार, डग्गामार बनकर दौड़ रही सड़कों पर
कांधला। कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक बोलेरो गाड़ी सवारी भर्ती नजर आई। बोलेरो पर लिखा है उत्तर प्रदेश सरकार अवैध बस स्टैंड पर से सवारी भरकर सड़कों पर दौड़ती है। जो यह एक जांच का विषय है। इस बोलेरो को देख सब अचंभे में रह गए क्या एक सरकारी विभाग के अधिकारी की गाड़ी रोड पर डग्गामार वाहन बनकर दौड़ रही है? जिसकी कस्बे में चर्चा हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर का सवारियों से झगड़े का भी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बताते चलें कि कस्बे के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हायवे पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी का ड्राइवर सवारियों से किराए को लेकर झगड़ा हो रहा था जिसकी वीडियो वहीं खड़े व्यक्ति ने बना ली और उसको इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। सवाल यह बनता है कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी बस स्टैंड से सवारी भरकर डग्गामार बंद कर सड़कों पर दौड़गी। यह एक जांच का विषय है। आखिर up 19 t 5147 बोलेरो गाड़ी किसकी है? अगर यह किसी विभाग के अधिकारी की गाड़ी है क्या यह डग्गामार बंद कर सड़कों पर दौड़ेगी? या फिर यह डग्गामार गाड़ी है तो इस पर उत्तर प्रदेश सरकार क्यों लिखा है? यह एक जांच का विषय है।