नजमुल इस्लाम के स्वागत में भारी जन समूह उमड़ा
कांधला। कस्बे के मोहल्ला मौलानान में चैयरमेन प्रत्यासी के स्वागत में पहुँची सेकडी की भीड़,नगर निकाय चुनाव के प्रचार में सभी प्रत्याशी जुट गए है, जगह जगह किया जा रहा प्रत्याशियों का सभा में स्वागत किया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा अभी तक घोषणा भी नहीं की गई है।उससे पहले ही प्रत्याशी अपना प्रचार करने में जुट गए हैं। प्रत्याशियों के साथ साथ लोगों का भी जनसमूह बड़े जोश में दिख रहा है। इस बार कस्बे में चार बड़े चेहरे मैदान में उतर रहे हैं। चुनावी दंगल में जबरदस्त वोटो की फाइट चलेगी।अध्यक्ष पद की कुर्सी इस बार कौन संभालेगा यह तो वक्त आने पर ही मालूम पड़ेगा। लेकिन इस वक्त तो कस्बे में जिधर जाओ और जिधर नजर घुमाओ तो बस एक ही प्रत्याशी नजर आ रहा है। और लोगों की जुबान पर भी एक ही नाम सुनाई दे रहा है, इस बार नजमुल इस्लाम।
आपको बता दें कस्बे के मोहल्ला मौलाना में पूर्व सभासद मुशर्रफ सिद्दीकी ने चेयरमैन पद प्रत्याशी नजमुल इस्लाम के स्वागत समारोह में एक आयोजन किया। आयोजन सिर्फ साधारण रखा था। लेकिन लोगों को जब मालूम पड़ा कि वहां पर नजमुल इस्लाम पहुंचने वाले हैं। और उनका स्वागत किया जाएगा। तो कहां तो कुर्सियां खाली पड़ी थी और वही देखते ही देखते सैकड़ों की तादाद में लोगों का जनसमूह उमड़ पड़ा। आपको बता दें यह कोई किराए की लाई हुई भीड़ नहीं थी। जो भीड़ दिखाई दे रही है यह सब लोगों का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। और जहां देखो जहां भी नजर घुमाओ वहीं एक ही आवाज सुनाई दे रही थी। इस बार नजमुल इस्लाम अभी चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा भी नहीं की है लेकिन चुनाव से महीनों पहले लोगों की भीड़ ओर जोश कुछ अलग ही बता रहा है। इस बार चुनावी मैदान में पहली बार 4 बड़े बड़े चेहरे सामने आ रहे हैं जिसमें से एक चेहरा वर्तमान अध्यक्ष का भी है इस बार चुनावी मैदान में कुछ अलग ही रंग रूप दिखाई देगा।