कांधला मीडिया क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मीटिंग का आयोजन किया
कांधला। कांधला मीडिया क्लब की एक मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग का आयोजन नवनिर्वाचित संरक्षक वरुण पवार की अध्यक्षता में हुआ। संचालन गुलफाम सैफी ने किया। मीटिंग में दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। अतिथियों ने अपने अपने विचार रखें। क्लब के अध्यक्ष /उपाध्यक्ष व संरक्षक सहित कोषाध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
बुधवार को कैराना रोड स्थित रोज गार्डन में कांधला मीडिया क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमे संरक्षक वरुण पवार का फूल मालाओं से स्वागत किया गया है। मीटिंग में सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार भी रखें है। मीटिंग में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं को क्लब के नियम बताए। वही, संरक्षक वरुण पवार ने कहा कि कांधला मीडिया क्लब को मजबूत बनाना है। इस पर कोई भी दाग नहीं लगने देना है। अगर किसी भी कार्यकर्ता को कोई भी समस्या होती है। तो शामली में हम लोग आपके साथ हर समय में खड़े हैं। वही क्लब के अध्यक्ष विनीत शर्मा ने कहां की इस संगठन में 42 कार्यकर्ता जुड़े हैं। और सभी कार्यकर्ता को क्लब की मजबूती बनाने के लिए नियम से चलना होगा। किसी की कोई गलत खबर और झूठी खबर नहीं चलानी होगी। किसी भी खबर को चलाने से पहले उसकी सच्चाई जाननी होगी। वही क्लब के उपाध्यक्ष ने भी अपनी बात रखते हुए बताया कि हमारे क्लब में जितने भी कार्यकर्ता जुड़े हैं सभी किसी ना किसी पेपर से पत्रकार हैं कोई भी ऐसा कार्यकर्ता हमारे क्लब में नहीं है जो पत्रकार न हो। इसीलिए यह हमारा मजबूत संगठन बना है। कार्यकारिणी सदस्य कारी मुस्तकीम के आवास पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का जलपान किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष विनीत शर्मा, उपाध्यक्ष रहमान सुलेमानी, संरक्षक वरुण पवार, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, प्रवक्ता गुलफाम सैफी, कारी मुस्तकीम, साजिद जंग, तारिक आरजू, फिरोज चौधरी, रोहित गौतम, सादिक सिद्दीकी,फिरोज चौधरी, अभय कुमार, हाशिम, नीरज कुमार, सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।