यहां खुलेआम खेला जा रहा है जुआ सट्टा, छलकते हैं जाम, कार्रवाई कीजिये कप्तान साहब परेशान है आवाम
कस्बे कै मोहल्ला मौलानान स्थित इमराननगर की ये तस्वीर किया कहती है
सूत्रों क कहना है की शाम होते हीं खेला जाता है यहाँ जुआ व सट्टा
सूत्र बताते है की कस्बे मे धड़ल्ले से चल रहे कारोबार को कस्बे कै सफ़ेद पोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त है
विजिलेंस दर्पण पर कांधला से ब्यूरो रिपोर्ट….
जनपद शामली कै कस्बे व आसपास के इलाके में खुलेआम चल रहे जुआ के अड्डे कानून व्यवस्था का खुला मजाक उड़ा रहे हैं तस्वीरों मे साफ नजर अ रहे जुआ खेलते हुवे ये तस्वीर कस्बे कै मोहल्ला मौलनान स्थित इमराननगर की है पुलिस की संरक्षण में चल रहे इस खेल से युवा पीढ़ी तबाह हो रही है, जिनके भविष्य को लेकर अभिभावक भी ¨चतित व परेशान हैं। जबकि अवैध रूप से खेले जा रहे खेल से पुलिस खुद को अनजान बता रही है
पुलिस के नाक के नीचे अवैध कारोबार का खेल खेला जा रहा है। कस्बे के अलावा क्षेत्र के कुछ गांवों में जुए का खेल निर्बाध गति चल रहा है। ऐसा भी नहीं कि इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है। इसके बाद भी इस पर रोक या कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं पुलिस इस तरह का कारोबार होने से इंकार कर देती है। लोगों का कहना है कि इसके चक्कर में युवा पीढ़ी खुद को बर्बाद कर रही है। इसकी वजह से उनके मां बाप भी उनके भविष्य को लेकर परेशान हैं। इस खेल के संचालकों की पकड़ दूर तक है। इसमें कोई अड़चन ना पड़े, इसके लिए मोटी रकम भी बंधी है। इसलिए कानून के हाथ इनके गिरेबान तक नहीं पहुंच पाते। कभी कभार कार्रवाई हुई भी तो दो चार को कुछ घण्टे थाने में बैठा कर छोड़ दिया जाता है।
इससे इनके हौसले और बुलन्द हो जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है की इनके डर से सामने से कोई शिकायत करने की हिम्मत नहीं करता।सूत्रों की मानो तो स्थानीय लोगो की मदद से जुआ सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन यहाँ तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इन सटोरियों पर कार्यवाही करने नहीं पहुंच प रहे है और स्थानीय लोगो की मदद से यहाँ जुआ सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है
युवाओं पर हो रहा है सट्टे का असर
जुआ सट्टा यहाँ कै युवा वर्ग कै लोगो पर जियादा असर दिखाई पड रहा है युवा वर्ग कै लोग सट्टा व जुआ जैसे संगीन अपराध मे संलिप्त हो रहे है लेकिन इस अपराध को रोकने मे हर कोई नाकाम साबित हो रहे है
सूत्र बताते है की कस्बे मे धड़ल्ले से चल रहे कारोबार को कस्बे कै सफ़ेद पोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त है
सूत्रों की मानो तो सट्टे कै व्यापार कै लालच मे फंसकर कई लोग अपनी किस्मत अजमाते है बाद मे इसमें फंसकर अपना सब कुछ भी गंवा बैठते है इस अवैध लिप्त लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं होती कार्यवाही नहीं होने की वजह से हीं इस गोरखधंधे पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पर रहा है और अवैध करोबार मे लिप्त गिरोह कै लोगो कै हौसले बुलंद है।