चीता अचानक आ धमका, थाने में मचा हड़कंप
शामली। खाकी चीता एएसपी ओपी सिंह ने आज मध्य रात्रि झिंझाना थाना पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया
पखवाड़े में किया दो बार निरीक्षण
श्री ओपी सिंह का यह झिंझाना थाना में एक पखवाड़े के भीतर दूसरा निरीक्षण है। पिछले निरीक्षण के दौरान लंबित विवेचनाओं व वांछित अपराधियो आदि के सम्बंध थाना प्रभारी को ओपी सिंह द्वारा तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए गये थे, इसी को लेकर अचानक निरीक्षण
क्या हुआ है आदेशो का पालन?
पिछले निरीक्षण के दौरान जो आदेश पारित किए गए थे उन्ही को परखने के लिए दबंग एएसपी आज अचानक थाने में आ धमके
एएसपी ओपी सिंह के अनुसार कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी एवं इसी कार्यप्रणाली के चलते निरीक्षण जारी रहेगा।