प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर में चोरी, दबंग ओपी सिंह फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे, टीम बना कर दिए जांच के आदेश।
कैराना। नगर के प्रसिद्ध प्राचीन बाला सुंदरी देवी मंदिर में तीन ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरों द्वारा मंदिर के अंदर रखे चांदी के 45 छत्र चांदी के 3 बड़े छत्र व एक तोले सोने का छत्र तथा चांदी का एक मुकुट चोरी किया।
वही घटना की जानकारी मिलते ही दबंग एएसपी ओपी सिंह फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पहुंचे व बारीकी से निरीक्षण किया व टीम बना कर गहनता से जांच के आदेश दिए।
चोरी प्रकरण मे की गई कईं टीम गठित
दबंग एएसपी ओपी सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कईं टीम गठित की व गहनता से जांच के आदेश दिए व आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे धकेलने के आदेश दिए।