ख़ाकी हीरो ओपी सिंह का ताबड़तोड़ एक्शन
शामली। थानाभवन निरीक्षण के बाद मध्य रात्रि आदर्श मंडी थाना पहुंचे ओपी सिंह
ना सोऊंगा ना सोने दूंगा मुहिम को आगे बढाते हुए एएसपी ओपी सिंह ने आदर्श मंडी थाना पहुंचकर निरीक्षण किया एवं अपनी कार्यप्रणाली को दोहराते हुए दस्तावेजो का निरीक्षण किया, वही लंबित विवेचनाओं पर तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए।
कोतवाली स्टाफ को भी हर समय मुस्तेद रहने के दिये आदेश
श्री ओपी सिंह ने आदर्श मंडी थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों को भी हर समय मुस्तेद रहने के आदेश दिए।
कभी नायक तो कभी सिंघम अवतार मे नज़र आते हैं ख़ाकी हीरो
एएसपी ओपी सिंह अपनी निराली छवि को लेकर जनपद मे चर्चा का विषय बने हुए है ओपी सिंह कभी नायक तो कभी सिंघम नज़र आते है।
जनता व प्रशासन को है ऐसे ही अधिकारियों की ज़रूरत
ओपी सिंह वर्तमान समय मे प्रेरणास्रोत बन चुके हैं, वहीं उनकी मुस्तेदी व कुशल कार्यशैली को देखते हुए यह कहना गलत नही होगा कि जनता व प्रशासन को ओपी सिंह जैसे अधिकारियों की ज़रूरत है।