सिंघम फिर अचानक आ धमके
शामली। सिंघम व नायक के नाम से ख्याति प्राप्त कर चुके एएसपी ओपी सिंह आज फिर अलर्ट मोड़ पर दिखाए दिए।
कानून व्यवस्था के नायक एएसपी ओपी सिंह ने थानाभवन कोतवाली पहुंचकर किया औचक निरीक्षण
ओपी सिंह स्वतंत्रता दिवस के बाद अलर्ट नही थे जिससे जनपद के सभी थानाध्यक्ष शायद चैन की सांस ले रहे थे, परंतु आज एएसपी ओपी सिंह अचानक थानाभवन कोतवाली आ धमके व फाइलो का निरीक्षण कर आवश्यक आदेश व निर्देश दिए वही पेंडिंग पड़े केसो को लेकर शीघ्र कार्यवाही के आदेश दिए।