कैराना-
आज मोहल्ला खेलकलां खुरगान रोड चादं मस्जिद पर खिदमत ए आवाम समिति रजि कैराना के मुख्य कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें समिति के जिम्मेदार साथियों ने हर वार्ड मे 2 जिम्मेदार बनाये जाने की बात रखी!
इसी दौरान सभी पदाधिकारियों के सहमति से कैराना के वार्ड 19 से शन्नु कुरेशी को मेम्बर नियुक्त किया गया!
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी। उपाध्यक्ष कलीम सिद्दीकी। महासचिव अहसान अली सैफी।सचिव अफसरुन अहमद। रिजवान अली एडवोकेट कानूनी सलाहकार आदि शामिल रहे।