कस्बे के स्कूल के छात्रों ने काटा जमकर हंगामा किया तिरंगे का अपमान ,वीडियो वायरल
कांधला देश की शान तिरंगा को हर कोई सेल्यूट करता है और उसकी आन बान शान के लिए कुछ भी कर गुजरने की जज्बा भी रखता है। लेकिन कुछ लोग अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते नजर आते हैं। जनपद शामली कै कस्बा कांधला बाईपास मार्ग का बताया जा रह है जहा कस्बे कै एक स्कुल कै छात्रों ने मार्ग पर जमकर काटा हंगामा हंगामे कै दौरान बस के ऊपर चढ़कर जमकर हंगामा काट रहे साफ वीडियो मे नजर अ रहे है वही उनके बिच से एक स्कुल छात्र हातो मे तिरंगा लेकर निकला और तिरंगे को जमीन पर फेकता नजर अ रहा है वही पास मे खड़े एक व्यक्ति द्वारा उसको उठाता नजर अ रहा है किसी ने वीडियो बना कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दी है जिसकी कस्बे मे लगातार चर्चा बनी हुई है