भारतीय किसान यूनियन अंबावता के सहारनपुर मंडल प्रभारी व जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर मोहम्मद शाह आलम अपने साथियों के साथ जनपद गाजियाबाद पहुंचे
मुजफ्फरनगर और किसानों को संबोधित करते हुए कहा की देश के ईमानदार नेता चौधरी ऋषिपाल अम्बावता जी के हाथों को मजबूत करे ओर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे संगठन से जुड़े ओर मौजूद किसानो से अपील करते हुए कहा की *22 अगस्त* को जंतर मंतर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर माहारेली को सफल बनाये !!
इस मोके पर मुख्य रूप से *गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अमित* *कसाना* व दर्जनों *किसान योद्धा ओर मुजफ्फरनगर से युवा जिलाध्यक्ष अतुल अहलावत*
**जिला महासचिव अज़ीम*
*महानगर अध्यक्ष सलमान सलमानी**
*नगर उपाध्यक्ष काजी नौसाद*
*सदर तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवेद* *मलिक*
*नगर् सचिव शान मोहम्मद*
आदि सेकड़ो किसान मौजूद रहे!!