एएसपी ओपी सिंह पहुंचे कांधला, किया पैदल मार्च
शामली। लगातार सुर्खियों मे रहने वाले एएसपी ओपी सिंह ने बुधवार देर रात्रि हर रोज़ की तरह अचानक कांधला कोतवाली पहुंच कर निरीक्षण किया, लगभग एक सप्ताह से श्री ओपी सिंह इसी कार्यप्रणाली को लेकर चल रहे है, जिस कारण जनपद के सभी थानों के थानाध्यक्ष अब सतर्क नज़र आने लगे है !
ना जाने कब आ जाये एएसपी
एएसपी ओपी सिंह कब और किस समय किस थाने में आ धमके इसका किसी को नही पता, यही कारण है कि लगभग सभी थानो मे अब मुस्तेदी, सतर्कता व उचित व्यवस्था दिखाई देने लगी है!
रक्षा बंधन व स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किया पैदल मार्च
कांधला कोतवाली पहुंचकर श्री ओपी सिंह निरीक्षण के पश्चात रक्षा बंधन व स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया व कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।