दो भाई की वजह से हो सकता है भावी चेयरमैन प्रत्याशी को विरोध का सामना
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे की जानी मानी हस्ती मरहूम मिया फेजूल इस्लाम कै पुत्र नजमुल इस्लाम इस बार चुनाव मैदान मे है कस्बे कै दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर चौधरी चरण सिंह प्रतिमा स्थित में उनकी एक मार्किट है जिसमे जो किराये पर चलती है जिससे उस मार्किट की देखभाल उनके पास रहने वाले दो भाई आबिद मंसूरी व पप्पन मंसूरी जिसने मार्किट मे रेहड़ी वालों को रहड़ी लगाने कै लिए जगह दी हुई है जिसका तक़रीबन 1500 किराया बताया गया जो भावी प्रत्याशी नजमूल इस्लाम के पास हिसाब बताया गया है कुछ दिन पूर्व मे पालिका प्रशासन द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान जो पालिका प्रशासन ने निशानदाहीं भी करदी गई थी कुछ दिन बाद प्रशासन का इनके दिल से डर निकल गया और रेहड़ी फिर से फुटपाथ पर लगनी सुरु हो गई ज़ब एक रेहड़ी वाले से इसकी जानकारी ली तो सीधा उस रेहड़ी वाले ने बताया की फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने कै लिए एक्स्ट्रा हम किराया देते हैं अब प्रशासन से ये सवाल तो बनता है की किया नेशनल हायवे पर बने फुटपाथ पर रहड़ी लगाने कै लिए मार्किट मालिक कै आदमी किया उस जगह का किराया लेंगे
यहां से पैदल गुजरना हो तो हर पल सजग रहना होगा। क्योंकि पैदल चलने को फुटपाथ बचा ही नहीं है। पुरे फुटपाथ पर अतिक्रमण का बोलबाला है। ऐसे में पैदल चलने वालों के लिए हर समय खतरा बना रहता है। ऐसे में राहगीर कहां से गुजरें? संबंधित विभागों के अधिकारियों से लेकर जिले के आला अफसर तक इस रास्ते से गुजरते हैं, परंतु फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराने की फिक्र किसी को नहीं।