विजिलेंस दर्पण समाचार पत्र संवाददाता
नेशनल डेस्क: क्रोएशिया में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक महिला ने पति से तलाक के बाद दूसरी शादी कर ली है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें हैरानी वाली क्या बात है।बात यह है कि महिला ने तलाक के बाद शादी किसी इंसान से नहीं बल्कि अपने कुत्ते से की है। इस अजीबोगरीब शादी को धूमधाम से संपन्न किया गया और खास बात यह है कि इस शादी में करीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया। 47 साल की अमांडा रोजर्स का कहना है कि वह कुत्ते से शादी करके बेहद खुश हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जीवन साथी में उन्हें जो चाहिए, वह शीबा (कुत्ता) में मिला है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तलाक के बाद अमांडा रोजर्स कई महीनों तक सिंगल रहीं। अब वह अपनी नई पार्टनर शीबा के साथ बेहद खुश है। अमांडा रोजर्स ने बताया कि शीबा उसे अपने पहले पति से ज्यादा खुश करती है। उसने कुत्ते से पूरे रीति-रिवाजों से शादी की और उसे चूमा और उसे अपना साथी माना। अमांडा ने कहा कि वह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है। वह मुझे हंसाता है, मुझे खुश रखता है और जब मैं परेशान होती हूं तो मुझे प्यार भी देता है।