पैदल यात्रियों की सुविधा दरकिनार, फुटपाथ पर कब्जा लगातार
सादिक सिद्दीकी कांधला
पूर्व मे पालिका प्रशासन ने चलाया था अतिक्रमण हटाओ अभियान
वो भी हुवा फेल
अब ठेली वालो का कहना है की फुटपाथ पर ठेली लगाने कै लिए नजमूल इस्लाम कै आदमियों को देते है किराया
जनपद शामली कै कांधला में बार-बार यातायात जाम होने के लिए काफी हद तक प्रशासनिक कसावट का न होना और आम लोगों की जागरूकता की कमी भी है, क्योंकि लोगों की आवाजाही के लिए बनाई गई नेसनल हायवे की बराबर मे फुटपाथ सड़क में लोग दुकानदारी करते हैं। ऐसे में लोगों का चलना दूभर हो जाता है।
कस्बे कै दिल्ली बस स्टेण्ड पर दुकानदार सड़क पर ठेली वाले फुटपाथ पर ही सामग्रियां लगाते हैं। नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की उचित कार्रवाई न होने के कारण दुकानदारों और ठेली वालो कै हौसले बढ़े हुए हैं। यही कारण है कि एक दिन की छुटपुट कार्रवाई के बाद साल भर दुकान के सामने सामान रखा होता है।
दरअसल आपको बता दे की पूर्व मे चलाया गया था पालिका प्रशासन की और ए अतिक्रमण हाटाओ अभियान वही पालिका की और से निशानदही भी की गई थी जिसको देख हंडकप सा मचा हुव था अब वही ठेली रेहड़ी और दुकनदार पालिका को प्रशासन का खौफ किनारे रख बेफिक्र कर रहे है अतिक्रमण
दुकानदारों व ठेली रेहड़ी वालो को सोचना है कि दुकान के सामने सामान को सड़क पर रखेंगे तो ग्राहक खिंचे चले आएंगे। ग्राहक चले आए या न आए सड़कों पर चलने वाले लोग इससे बुरी तरह प्रभावित होते हैं। न तो वाहनों को आसानी से आने जाने में सुविधा होती है और न ही पैदल चलने वाले लोगों आसानी से चल पाते हैं। फुटपाथ तो मजाक बनकर रह गया है।