विजिलेंस दर्पण समाचार पत्र संवाददाता शामली
कैराना। जगनपुर के बाद कंडेला व गोगवान के रास्ते में भी तेंदुआ देखे जाने की बात सामने आई है। कंडेला के ग्रामीण ने बताया कि सुबह के समय तेंदुआ एक लावारिस बछड़े को उठा कर ले गया, जबकि गोगवान के ग्रामीणों ने भी पुलिस को सूचित करके तेंदुआ देखे जाने की बात कही।
पिछले कई दिनों से जगनपुर के ग्रामीण तेंदुए की दहशत में जी रहे है। सोमवार रात वन विभाग की टीम ने जगनपुर के जंगल में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया। पिंजरे के अंदर तेंदुए को आकर्षित करने के लिए कुत्ता बांधा गया है। जगनपुर के ग्राम प्रधान राकेश ने बताया कि सुबह के समय कंडेला निवासी मदन का फोन आया था। मदन ने बताया था कि उनके गांव के जंगल से तेंदुए को एक लावारिस घूमने वाले बछड़े को उठा कर ले जाते देखा गया। वहीं दरोगा जयकिशोर ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें गोगवान के ग्रामीणों ने फोन करके बताया था कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे गोगवान के खड़ंजे पर उन्होंने तेंदुआ जाते हुए देखा है। जिसके बाद वो गोगवान गए थे और ग्रामीणों से पूछताछ की थी। लेकिन अभी तक तेंदुए द्वारा किसी भी ग्रामीण पर हमला करने की बात सामने नहीं आई है। उधर वन विभाग के बीट प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि जगनपुर में पिंजरा लगाया गया है। लेकिन तेंदुए की अभी तक कोई सटीक सूचना नहीं मिली।