शामली एएसपी ओपी सिंह नायक बन कर आधी रात करते है चौकीयों और थानों का निरीक्षण
देर रात थानाभवन कोतवाली पहुंचे एएसपी ओपी सिंह
शामली।एएसपी ओपी सिंह की एक नई कार्य प्रणाली सामने आ रही है जिसको लेकर ड्यूटी के प्रति उनकी गम्भीरता और कार्य कुशलता का पता चलता है !
मध्य रात्रि निरीक्षण के लिए थाने
पहुंच जाते है श्री ओपी सिंह
शामली ए एस पी श्री ओपी सिंह निरीक्षण के लिए देर रात्रि थानाभवन कोतवाली पहुंचे व बारीकी से निरीक्षण किया, श्री ओपी सिंह की इस कार्य प्रणाली को देखते हुए जनपद के चौकी प्रभारी व थानाध्यक्षों दहशत का माहौल बना हुआ है !
आपको बता दे कि एएसपी ओपी सिंह अपने तेज तर्रार स्वभाव, ड्यूटी के प्रति गम्भीरता व अपनी कार्यकुशलता के लिए जाने जाते है।