विजिलेंस दर्पण समाचार पत्र संवाददाता
विद्युतपोल में आये करंट की चपेट में आने से घोड़ी की मौत
एक जानवर की बहुत बुरी तरीके से दर्दनाक बिल बिलाते हुए करंट की चपेट में आने से हुई मौत
कैराना:-
कसबे के मोहल्ला इकरामपुरा अस्पताल रोड पर लगे विद्युतपोल मे आये करंट की चपेट में आने से घोड़ी की मौत हो गयी करंट ने घोड़ी को एक मीटर से अपनी चपेट मैं ले लिया है। आपको बता दे खंबे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य मार्ग पर लगे हुए जिस पर आवाजाही लगी रहती है !
तार टूटकर मार्ग पर पड़े हुए है जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है,
लेकिन विद्युत विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है!
इसकी भरपाई कोन करेगा विद्युत विभाग
हो सकता है बड़ा हादसा। विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से आज लाईट ने पशु की जान ली है कल हो सकता है किसी इंसान की साथ भी हादसा हो ।
मार्ग पर वाहन व पैदल लोगो का आना जाना है तो वही बच्चो को भी खेलते हुए देखा जा सकता है ऐसे मे कोई बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है !