सैयद वाजिद अली की रिपोर्ट
बागपत : ब्यूरो चीफ
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता : लाचार पिता ने कलेक्ट्रेट पहुंच लगाई डीएम से गुहार
मेरे लड़के की हत्या हुई है। शव निकलवार पोस्टमार्टम कराया जाय
जबकि पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला बताकर किया शव दफन
बागपत , मुजफ्फरनगर जनपद के हुसैनपुर कला गांव के इमरान ने बागपत कलेक्ट्रेट पहुंच बताया कि मेरे लड़के सुहेल की एक माह पूर्व मौत हो गई थी और मुझे बताया गया था कि उसका एक्सीडेंट हुआ है। लेकिन मैं तभी से अपने लड़के के शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर शिकायती पत्र दे रहा हूं ।लेकिन आज तक भी मेरे लड़के का पोस्टमार्टम नहीं हुआ मुझे आशंका है। कि उसकी हत्या हुई है। आज जिलाधिकारी महोदय ने जांच करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जब तक मेरे लड़के का पोस्टमार्टम नही होता में शान्त नही बैठूंगा